लोबिन हेम्ब्रम की शर्त वाली राजनीति: JMM विधायकों में पड़ी दरार, लोबिन ने कहा- चम्पाई को है समर्थन लेकिन…

झारखंड में जेएमएम नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद से सियासत गरमाई हुई है. भले ही चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली हो लेकिन बहुमत अभी भी साबित करना बाकी है. वहीं, जेएमएम विधायक बगावत के सुर पकड़े हुए हैं. लोबिन हेम्ब्रम ने चंपई सोरेन का विरोध करते हुए कहा कि शिबू सोरेन और हेमन्त सोरेन संथाल परगना से जीत कर गए थे और मुख्यमंत्री बने पर आज ऐसा दिन देखना पड़ रहा है कि कोल्हान से जीते हुए चम्पई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है.

लोबिन हेम्ब्रम ने ये भी कहा कि 5 फरवरी को होने वाले विश्वास प्रस्ताव में चंपई सोरेन को मेरा समर्थन प्राप्त होगा। लेकिन, सीएनटी/एसपीटी एक्ट, पेशा एक्ट को सख्ती से लागू करना शर्त होगा

इसे भी पढें: चम्पाई कैबिनेट में बड़ा फैसला, वरीय अधिवक्ता Rajiv Ranjan एक बार फिर महाधिवक्ता नियुक्त