बेल के बाद भी जेल में रहेंगे केजरीवाल, दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, ईडी का विरोध आया काम

Kejriwal will remain in jail even after bail, Delhi High Court reserves the decision

गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को जमानत दे दिये जाने के बाद भी अभी जेल में रहना होगा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निचली अदालत के इस फैसला का विरोध करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की जिस पर जोरदार बहस बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। यानी फिलहाल अरविन्द केजरीवाल को राहत नहीं मिली है और उन्हें अभी जेल में ही रहना होगा।

सुनवाई से पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा था। क्योंकि केजरीवाल के जेल से बाहर आने से पहले ही ईडी ने जमानत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दे दी जिस पर उच्च न्यायालय ने सुनवाई पूरी होने तक रोक लगा दी। और अब जब हाई कोर्ट में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गयी है, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

बता दें कि ईडी ने केजरीवाल की जमानत खारिज करने की मांग वाली याचिका हाईकोर्ट में दाखिल करते हुए इस पर त्वरित सुनवाई की मांग की थी जिसे स्वीकार करते हुए राऊज एवेन्यू कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी। जस्टिस सुधीर कुमार जैन की अवकाशकालीन बेंच ने मामले की सुनवाई की।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड समेत चार राज्यों की चुनाव आयोग ने शुरू की तैयारी, 20 अगस्त तक करवा लें अपना वोटर लिस्ट अपडेट