Jharkhand: चार दिन के लिए मौसम बदला तो शिक्षा विभाग ने खोल दिये स्कूल, 13 मई से बच्चे जायेंगे पाठशाला

Jharkhand: When the weather changed for four days, the education department opened schools.

झारखंड में इस समय मौसम कुछ बदला हुआ है। आंधी-पानी के कारण तापमान में गिरावट भी आयी है। इसको देखते हुए शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लिया है। विभाग ने 13 मई से सभी स्कूलों को पुराने समय पर संचालित करने का निर्देश जारी कर दिया है। मौसम परिवर्तन को देखते हुये विभाग ने यह निर्णय लिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि झारखंड राज्य में संचालित सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालय में कक्षा KG से ऊपर की कक्षाएं 13 मई  से अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित किए जाएंगे। बता दें कि अभी गर्मी का पूरा महीना बाकी है। झारखंड में मॉनसून आने में भी अभी वक्त है।

राज्य में गर्मी एवं लू के कारण राज्य के सभी विद्यालयों में कक्षा KG से कक्षा 8 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई थीं। सभी स्कूलों में 29 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी कर दी गयी थी। कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक संचालित हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड में भाजपा का धुआंधार प्रचार, आज अमित शाह और राजनाथ ने सम्भाला मोर्चा, कल फिर आ रहे पीएम मोदी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *