बिहार में 5 बजे तक 52.35 प्रतिशत वोटिंग, मतदाताओं में उत्साह की दिखी कमी

52.35 percent voting in Bihar till 3 pm, lack of enthusiasm among voters

बिहार में 5 सीटों पर हो रहे मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे शाम 6 बजे तक हुआ। सारण, सीतामढ़ी सीट पर कुछ जगहों के बूथों पर कुछ विवाद की खबरे समाने आई, आयोग के पास शिकायत पहुंचते हैं मामले की जांच करते हुए विवाद को समाप्त कर मतदान की प्रक्रिया बहाल की गई। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा, कुछ जगहों पर ईवीएम की शिकायत थी। इसका निष्पादन तुरंत कर दिया गया। पांचवी चरण में कुल पांच लोकसभा सीटों पर मतदान हुए इसके लिए आयोग की तरफ से 9433 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस पांचवें चरण के चुनाव में 84 मतदाता चुनावी मैदान में थे। जिसमें 6 महिलाओं उम्मीदवार भी थी। जिनका भविष्य ईवीएम में कैद हुआ है। 6 बजे तक सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर,में 2019 के अपेक्षा 2024 में .1.25% मतदान काम हुआ है।2024 में कुल मतदान 55.85% प्रतिशत हुआ। जबकी 2019 में 57.07%मतदान हुआ थे। मुजफ्फरपुर के दो मतदान केंद्रों पर वोट बहिष्कार,हुआ है। सीतामढ़ी 57.55%,मधुबनी 52.50% मुजफ्फरपुर 58.10%सारण 54.50%हाजीपुर56.84% मतदान हुआ कुला मतदान 55.85% हुआ है। कुछ जगहों पर मतदान जारी है।

कहां कितने प्रतिशत मतदान

सीतामढ़ी – 53.13%

सारण – 50.46%

मुजफ्फरपुर – 55.30%

मधुबनी – 49.01%

हाजीपुर – 53.81%

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड की तीन सीटों पर मतगणना समाप्त, 61.90% हुई वोटिंग, हजारीबाग में सबसे ज्यादा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *