Nishikant Dubey Nomination: गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने एक सेट में नामंकन किया है. 13 और 14 तारीख को वह और तीन सेट में नामांकन करेगें. बता दें कि कुल चार सेट में वह अपना नॉमिनेशन करेंगे. शुक्रवार को हज़ारों बीजेपी कार्यकर्ता के साथ नॉमिनेशन करने गोड्डा समहारणालय पहुंचे निशिकांत दुबे के साथ. केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. जहाँ उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित भी किया. वहीँ नॉमिनेशन के बाद निशीकांत दुबे ने एकबार फिर गोड्डा लोकसभा सीट जीतने का दावा किया.
ये भी पढ़ें: साहिबगंज में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले ही टूट गया मंच, विजय हांसदा के पक्ष में चल रही थी चुनावी सभा