Jharkhand Weather: रेड अलर्ट के बीच पूरे झारखंड में भारी बारिश, सड़क से लेकर खेतों में भरा पानी, इन जिलों में आज भी वर्षा की संभावना

Jharkhand Weather

Jharkhand Weather: राजधानी रांची समेत झारखंड के कई इलाकों में पल-पल मौसम बदल रहा है. मौसम विभाग ने बारिश के साथ तेज हवा चलने का भी पुर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग की माने तो हवा की रफ्तार 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में यह 65 किलोमीटर प्रति घंटे भी हो सकती है. ऐसे में मौसम विभाग ने एकबार फिर से अलर्ट जारी किया है. इतना ही नहीं लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.

पलामू, लातेहार, गढ़वा और चतरा में भारी बारिश की चेतावनी

रविवार को भी डीप डिप्रेशन का असर बना रहेगा, जिससे पलामू, डाल्टनगंज और गढ़वा में बहुत भारी बारिश हो सकती है. लातेहार, चतरा, गुमला, सिमड़ेगा, लोहरदगा में भी भारी बारिश की संभावना है. हजारीबाग, रामगढ़, रांची, और कोडरमा में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

30 से 40 किमी घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बारिश की उम्मीद

मौसम विभाग के अनुसार, निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है और रविवार को यह राज्य की सीमा से बाहर चला जाएगा. इसके बाद मौसम में सुधार होने की उम्मीद है. मौसम केंद्र रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि निम्न दबाव की वजह से बना सिस्टम उत्तर पश्चिम की दिशा में आगे बढ़ रहा है, यह कल राज्य की सीमा से आगे बढ़ जाएगा, इस वजह से कल से आसमान साफ होने और मौसम में सुधार की उम्मीद है. हालांकि, रविवार को राज्य के उत्तर पश्चिम जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा के झोंके आने की संभावना है. इसे देखते हुए भारी बारिश, वज्रपात, और तेज हवा के झोंकों से बचने के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा के नाम से आया मेल

Jharkhand Weather