झारखंड सरकार ने 15 जिलों के अवर निबंधकों (रजिस्ट्रार) का ट्रांसफर किया है। इस सम्बंध में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
किनका कहां किया गया ताबदला
- संख्या-02 / नि. स्था. – 1010 / 2015 ( खण्ड ) – 2369/ रा. घासी राम पिंगुआ, नि.से., (गृह जिला – पश्चिम सिंहभूम) जिला अवर निबंधक, घाटशिला को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक जिला अवर निबंधक, सरायकेला-खरसावां के पद पर पदस्थापित किया गया है।
- संख्या-02 / नि. स्था. – 1010 / 2015 (खण्ड ) – 2370 / रा. उज्जवल मिंज, नि.से., (गृह जिला – रांची) जिला अवर निबंधक, सरायकेला-खरसावां को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रभारी सहायक निबंधन महानिरीक्षक – II ( मुख्यालय) के पद पर पदस्थापित किया गया है।
- संख्या-02 / नि. स्था. – 1010 / 2015 ( खण्ड ) – 2371 / रा. राम कुमार मधेशिया, नि.से., (गृह जिला – महाराजगंज) जिला अवर निबंधक, हजारीबाग को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपने वेतनमान पर जिला अवर निबंधक, जमशेदपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है।
- संख्या – 02 /नि. स्था. – 1010 / 2015 (खण्ड ) – 2372 / रा. धर्मेन्द्र कुमार, नि0से0, (गृह जिला – रांची ) जिला अवर निबंधक, जमशेदपुर को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अवर निबंधक, चाण्डिल, सरायकेला-खरसावां के पद पर पदस्थापित किया गया है।
- संख्या – 02 / नि. स्था. – 1010 / 2015 ( खण्ड ) – 2373 / रा., रामेश्वर प्रसाद सिंह, नि.से. (गृह जिला – कैमुर ) जिला अवर निबंधक, कोडरमा को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक जिला अवर निबंधक, धनबाद के पद पर पदस्थापित किया गया है।
- संख्या-02 / नि. स्था. – 1010 / 2015 (खण्ड ) – 2374 / रा. रामजी तिग्गा, नि.से. (गृह जिला – रांची ) जिला अवर निबंधक, धनबाद को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपने वेतनमान पर जिला अवर निबंधक, गुमला के पद पर पदस्थापित किया गया है।
- संख्या-02 / नि.स्था – 1010 / 2015 ( खण्ड ) – 2375 / रा., बिकास कुमार, नि.से. (गृह जिला – गिरिडीह) अवर निबंधक, बरही को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपने वेतनमान पर जिला अवर निबंधक, कोडरमा के पद पर पदस्थापित किया गया है।
- संख्या-02 / नि. स्था. 1010 / 2015 (खण्ड ) – 2376 / रा. श्री सौरभ वर्मा, नि.से. (गृह जिला – हजारीबाग) जिला अवर निबंधक, पाकुड़ को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपने वेतनमान पर जिला अवर निबंधक, बोकारो के पद पर पदस्थापित किया गया है।
- संख्या – 02 / नि. स्था. – 1010 / 2015 (खण्ड) – 2377 / रा., अशोक कुमार सिन्हा, नि.से. (गृह जिला – नालंदा, बिहार) जिला अवर निबंधक, पलामू को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपने वेतनमान पर जिला अवर निबंधक, चाईबासा के पद पर पदस्थापित किया गया है।
- संख्या-02 / नि.स्था – 1010 / 2015 ( खण्ड ) – 2378 / रा., विकास सोरेन, नि.से. (गृह जिला – बोकारो) जिला अवर निबंधक, चाईबासा को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपने वेतनमान पर जिला अवर निबंधक, पलामू के पद पर पदस्थापित किया गया है।
- संख्या-02 / नि. स्था. – 1010 / 2015 (खण्ड ) – 2979 / रा. श्रीमती दीपिका कुमारी, नि.से. (गृह जिला – धनबाद) अवर निबंधक, जमुआ, गिरिडीह को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक अवर निबंधक, डुमरी, गिरिडीह का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- संख्या – 02 / नि. स्था. – 1010 / 2015 (खण्ड ) – 2380 / रा. दिलीप कुमार सिंह, नि.से. ( गृह जिला – पलामू) जिला अवर निबंधक, गुमला को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अवर निबंधक, गोविन्दपुर, धनबाद के पद पर पदस्थापित किया गया है।
- संख्या-02 / नि. स्था. – 1010 / 2015 ( खण्ड ) – 2381 / रा. प्रफुल्ल कुमार, नि.से. (गृह जिला – भोजपुर, बिहार) जिला अवर निबंधक, चाण्डिल को स्थानांतरित करते हुए उनके पदस्थापन अवधि तक अवर निबंधक, घाटशिला, जमशेदपुर के पद को उत्क्रमित करते हुए तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक जिला अवर निबंधक, घाटशिला, जमशेदपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है।
- संख्या – 02 / नि. स्था. – 1010 / 2015 ( खण्ड ) – 2382 / रा. श्री राजेश एक्का, नि.से. (गृह जिला – राँची ) प्रभारी सहायक निबंधन महानिरीक्षक – II ( मुख्यालय) को स्थानांतरित करते हुए तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक जिला अवर निबंधक, हजारीबाग के पद पर पदस्थापित किया गया है।
- संख्या – 02 / नि.स्था – 1010 / 2015 (खण्ड ) – 2383 / रा. संतोष कुमार, नि.से. (गृह जिला – पलामू) प्रभारी सहायक निबंधन महानिरीक्षक – 1 ( मुख्यालय) एवं प्रभारी निबंधन कार्यालयों के निरीक्षक, पलामू प्रमण्डल, मेदिनीनगर (अ.प्र.) को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रभारी निबंधन कार्यालयों के निरीक्षक, संथाल परगना प्रमण्डल, दुमका का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
न्यूज डेस्क/समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: JMM की पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता बैठक, कई जिलों के कार्यकर्त्ता हुए शामिल