झारखंड में इंडी गठबंधन किस राह चलेगी, यह तो अभी पूरी तरह से तय नहीं हुआ है, लेकिन चतरा से विधायक और झारखंड सरकार के मंत्री ने खुद को चतरा का लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर लिया है। सत्यानंद चतरा से पहली बार 2000 में विधायक बने। उसके बाद 2005 और 2019 में भी वह विधायक बने। सबसे बड़ी बात यह की वह तीनों पर मंत्री बनने में सफल रहे हैं।
फिलहाल खबर यह है कि सत्यानंद भोक्ता ने ख़ुद को लोकसभा का उम्मीदवार घोषित कर लिया है, वह भी राजद के बैनर पर। इंडी गठबंधन अभी सीटों को लेकर मगजमारी कर ही रहा है। जिस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी यह तय नहीं है, लेकिन सत्यानंद ने अपने लिए चतरा सीट तय कर ली है।
यहां यह भी बताना जरूरी है कि इंडी गठबंधन में झामुमो और कांग्रेस की सीट को लेकर अपनी-अपनी मांग है। ऐसी ही मांग राजद ने भी रख दी है। राजद झारखंड में तीन सीटें मांग रही है। दिलचस्प बात यह है कि पलामू में ममता भूईयां ने भी ख़ुद को राजद उम्मीदवार घोषित किया है। इन नेताओं की एकतरफा घोषणा महागठबंधन के लिए दुविधा की स्थिति तो है ही राजद के लिए भी यह कम असमंजस की स्थिति नहीं है। बता दें कि राजद, जो कि मूलतः बिहार में केन्द्रित पार्टी है, अभी बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर ऊहापोह की स्थिति में है। ऐसे में उसके बाद फिलहाल झारखंड, जहां कि उसका जनाधार सीमित है, के बारे में सोचने की फुर्सत नहीं है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: लालू-तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे Pappu Yadav, बिहार में बन रहे नए राजनीतिक समीकरण!