Jharkhand: शराब घोटाला के आरोपी योगेन्द्र तिवारी को HC ने दी जमानत

झारखंड के चर्चित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को हाई कोर्ट से जमानत मिल गयी है। बता दें कि 23 अगस्त, 2023 को 34 ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उसे गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी ने योगेन्द्र तिवारी से 26 अगस्त को पूछताछ भी की थी। पूछताछ के दौरान ईडी को जानकारी मिली थी कि जेल में बंद प्रेम प्रकाश व योगेंद्र तिवारी के बीच पुरानी शराब नीति के तहत शराब की बिक्री के दौरान रुपयों का लेन-देन हुआ था। बता दें कि हाई कोर्ट में 22 अप्रैल को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: ममता का Anti Rape Bill पास, भाजपा ने किया समर्थन, तुरंत लागू करने की मांगी गारंटी