Jharkhand: ED ने IAS अधिकारी की पत्नी से शुरू की पूछताछ, बर्लिन अस्पताल की जमीन से जुड़ा है मामला

झारखंड के बड़े-बड़े घोटालों, घपलों, फर्जीवाड़ों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई लगातार जारी है। सोमवार को अभिषेक प्रसाद पिंटू, मंगलवार को हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा से

झारखंड के बड़े-बड़े घोटालों, घपलों, फर्जीवाड़ों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई लगातार जारी है। सोमवार को अभिषेक प्रसाद पिंटू, मंगलवार को हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा से अलग-अलग मामलों में पूछताछ हो चुकी है। बुधवार को ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार ईडी के सामने पेश हुई हैं। मामला बर्लिन अस्पताल की जमीन से जुड़ा हुआ है। इसी मामले में ईडी उनसे सवाल-जवाब कर रहा है। इस मामले में प्रीति कुमार से पहले भी ईडी पूछताछ कर चुका है।

बता दें कि पिछले साल रांची के इस बड़े अस्पताल पर ED ने छापा मारा था। एक साल पहले रांची के पल्स हॉस्पिटल पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद इस अस्पताल पर छापेमारी को जांच एजेंसी की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। यह हॉस्पीटल भी पल्स हॉस्पीटल के ही नजदीक है और बताया जा रहा है एक बड़े आईएएस अधिकारी के बेहद करीबी का यह हॉस्पीटल है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand High Court से राहुल को मिली राहत, एक माह गैर जमानती वारंट किया स्थगित

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *