गिरिडीह से लोकसभा चुनाव का पर्चा दाखिल करने के बाद JBKSS प्रत्याशी जयराम महतो की मुसीबतें काफी बढ़ गयी हैं। सबसे पहते तो नामांकन के बाद रांची पुलिस ने बोकारो से उन्हें गिरफ्तार किया। जयराम की गिरफ्तारी रांची में विधानसभा घेराव के समय पुलिस कस्टडी से फरार होने के आरोप में की गयी थी। इस मामले में उनके साथ 11 लोगों के भी नाम हैं। गिरफ्तारी के बाद भी उनकी मुसीबतें कम नहीं हुई हैं। अब निर्वाचन आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है। इस नोटिस में कहा गया है कि वह 7 मई तक आयोग के आफिस में आकर अपने नामांकन को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें। चुनाव आयोग के अनुसार उनके नामांकन पत्र में उनके प्रस्तावकों के हस्ताक्षर को लेकर भ्रम की स्थिति है। चुनाव आयोग ने प्रस्तावकों के हस्ताक्षर को संदेहास्पद बताया है। चुनाव आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि ‘….आपके द्वारा 01.05.2024 को 06-गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष 3 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। आपके द्वारा समर्पित नाम निर्देशन पत्र में उल्लेखित प्रस्तावकों में से सभी का हस्ताक्षर संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है, जिसका सत्यापन अधोहस्ताक्षरी द्वारा किया जाना आवश्यक है…’।
इस सूचना के साथ 7 मई को जयराम महतो को सभी प्रस्तावकों एवं उनके वैध पहचान-पत्र के साथ निर्वाची पदाधिकारी, 06 गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में उपस्थित होने का आदेश दिया है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झाऱखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: IPL 2024: हारा राजस्थान, नींद उड़ी चेन्नई की! हैदराबाद फिर रेस में शामिल