IPL 2024: हारा राजस्थान, नींद उड़ी चेन्नई की! हैदराबाद फिर रेस में शामिल

IPL 2024: Rajasthan lost, Chennai lost sleep! Hyderabad again in the race

सन राइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स पर 1 रन की बेहद करीबी और रोमांचक जीत दर्ज कर IPL 2024 की प्लेऑफ की रेस में खुद को एक बार फिर से शामिल कर लिया है। हैदराबाद की इस जीत से सबसे ज्यादा अगर किसी टीम को परेशानी हो रही है, तो वह है डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स। चेन्नई सुपर किंग्स इस समय पॉइंट टेबल में पांचवें नम्बर है, लेकिन अब जो स्थिति बन गयी है उसमें अंतिम चार के अंतिम पॉइंट टेबल में आने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ेगा। चेन्नई को अभी कुल 4 मैच खेलने हैं और अंतिम चार में जगह बनाने के लिए उसे हर हार में कम से कम 3 मैच जीतने होंगे। उससे कम मैच जीतने का मतलब अंतिम चार की लिस्ट से बाहर। हैदराबाद की जीत ने चेन्नई ही नहीं दिल्ली की थोड़ी-बहुत सम्भावनाओं पर भी विराम लगा दिया है।

गुरुवार को खेले गये मैच में एक समय लग रहा था कि हैदराबाद यह मैच हार जायेगा। इस हार से हैदराबाद की राह तो मुश्किल हो ही जाती, लेकिन उसकी हार की स्थिति में चेन्नई और दिल्ली कैपिटल राहत की सांस जरूर ले रही होतीं। फिर भी ऐसा नहीं है कि चेन्नई सुपर किंग्स की सम्भावना खत्म हो गयी है। अभी की ताजा स्थिति में सम्भावना यही बन रही है कि चेन्नई और हैदराबाद के बीच ही चौथे स्थान की जंग होगी। वहीं बात करें दिल्ली कैपिटल की तो सनराइजर्स हैदराबाद की हर जीत के साथ दिल्ली सम्भावनाएं समाप्त होती जायेंगी।

यहां यह बता दें कि अभी कोई भी टीम का प्लेऑफ में पहुंचा तय नहीं है। राजस्थान अगर कल जीत गयी होती तो वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी होती। अगर बचे हुए सभी मैच हार जाती है तो संकट में भी फंस सकती है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: अमेठी से दूरी, रायबरेली मजबूरी! आखिरकार राहुल गांधी ने ‘खतरा’ मोल नहीं लिया!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *