Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर में कांग्रेस नेता के भाई को अपराधियों ने घर में घुसकर मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

Jamshedpur Crime News

Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर के मानगो गुरुद्वारा बस्ती में ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह को तीन गोली मार हुए फरार जहा घटना स्थल पर संतोष सिंह का हुआ मौत. जो अपने घर के पास गली में खड़े थे जहा अज्ञात अपराधियों ने अचानक आकर उन पर फायरिंग शुरू कर दिया जिस कारण वह भागते हुए पड़ोसी के घर में घुस मगर अपराधियों ने घर में घुस कर मारा गोली. तीन गोलियां उनके सीने में लगीं, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का प्रयास कर रही है.

बताया जा रहा है कि संतोष सिंह कांग्रेस से जुड़े हुए थे, और उनके बड़े भाई जितेंद्र सिंह ने जमशेदपुर पश्चिम से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के अस्पतालों से हर दिन लाखों KG निकलता मेडिकल वेस्ट चिंताजनक