Mahakumbh IIT Baba Abhay: महाकुंभ में आए IIT बाबा अभय सिंह को जूना अखाड़े से किया गया निष्कासित, जानें क्या है पूरी कहानी?

Mahakumbh IIT Baba Abhay

Mahakumbh IIT Baba Abhay:  प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएट अभय सिंह को अनुशासन संहिता का उल्लंघन करने के कारण जूना अखाड़े से निकाल दिया गया है. महाकुंभ के दौरान एकाएक चर्चाओं में आए IIT Baba के नाम से मशहूर अभय सिंह को उनके गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोपों के बाद हटाया गया है. आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियर से संत बने सिंह एक लाख से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ एक उभरते आध्यात्मिक व्यक्ति थे. उन्होंने कुंभ में व्यापक ध्यान आकर्षित किया.

सिंह को अब अखाड़े के शिविर और उसके आसपास के क्षेत्र में एंट्री करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अखाड़े ने इस बात पर जोर दिया है कि अपने गुरु के प्रति समर्पण और अनुशासन संन्यास के मूल सिद्धांत हैं. जूना अखाड़े के मुख्य संरक्षक महंत हरि गिरि ने कहा, “अभय सिंह के कृत्य पवित्र गुरु-शिष्य परंपरा और संन्यास के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन करते हैं. अपने गुरु का अनादर करना सनातन धर्म और अखाड़े द्वारा बनाए गए मूल्यों का घोर अपमान है.”

जूना अखाड़ा अनुशासन समिति ने उनके व्यवहार को संन्यास के सिद्धांतों का उल्लंघन पाया, जिसके परिणामस्वरूप उनके शिविर में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. विवादों के बावजूद, सिंह की यात्रा आत्म-खोज और आंतरिक सत्य की खोज की एक आकर्षक कहानी बनी हुई है, जो भौतिक सफलता से परे उद्देश्य की तलाश करने वाले कई लोगों के साथ प्रतिध्वनित होती है.

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra ने हिमानी संग रचाई शादी, जानिए कौन हैं गोल्डन ब्वॉय की दुल्हनिया

Mahakumbh IIT Baba Abhay