झारखंड के 4-5 जिलों में नहीं, पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट, तेज बारिश के साथ चलेगी आंधी

jharkhand weather,jharkhand weather news,jharkhand weather update,jharkhand weather forecast today,jharkhand weather alert,jharkhand news,jharkhand weather forecast,news jharkhand,jharkhand mausam khabar,ranchi weather today,jharkhand ka mausam,dhanbad weather,jharkhand weather today,jharkhand weather news today,jharkhand vedar news,weather update,mausam vibhag jharkhand,mausam ki jankari jharkhand,today weather,jharkhand,ranchi weather

Ranchi Weather: झारखंड की राजधानी रांची समेत लोहरदगा, खूंटी, सिमडेगा, पूर्वी और पश्चिम सिंहभूम, कोडरमा और कुछ अन्य जिलों में भी बारिश के साथ-साथ वज्रपात और ओलावृष्टि दर्ज की गई है. इससे मौसम काफी सुहावना हो गया और दोपहर में अधिकतम तापमान में 7 से 8 डिग्री की गिरावट आई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम की ऐसी ही स्थिति आज यानी बुधवार को भी रहने वाली है.

रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया, बंगाल में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर आज अच्छा खासा देखा जाएगा. बंगाल से आ रही हवा नमी लेकर आ रही है, जिससे पूरे राज्य में अच्छी खासी बारिश हो सकती है. बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. ऐसे में किसान खासतौर पर इस समय अपनी फसल को लेकर सचेत रहें. वहीं, लोग भी खराब मौसम में निकलने से बचें.

4 घंटे के भीतर 5 ऑरेंज अलर्ट 
बीते 24 घंटे में खासतौर पर दोपहर के 2 से 6 बजे के बीच 5 बार ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. अलर्ट खासतौर पर रांची, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, लातेहार, कोडरमा, खूंटी और रामगढ़ के लिए जारी किया गया था. यहां पर हवा 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की बात कही गई है. ओलावृष्टि से सावधान रहने और लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थान में शरण लेने की चेतावनी जारी की गई थी.

आज भी पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट
आज कुछ जिलों में नहीं बल्कि पूरे राज्य में बारिश, आंधी-तूफान, वज्रपात और ओलावृष्टि को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हवा 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. आंधी-तूफान के दौरान पोल, खंबा या पेड़ गिरने जैसी घटनाएं भी देखी जाती हैं. ऐसे में लोग इस समय किसी सुरक्षित स्थान पर शरण लें और चेतावनी को हल्के में न लें.

जिलों का संभावित तापमान
संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में अधिकतम 31 और न्यूनतम 21 डिग्री, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू में अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला में अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री, पूर्वी और पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और सिमडेगा में अधिकतम 33 और न्यूनतम 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।