IND vs SL 2nd ODI: श्रीलंका ने भारत को दूसरे वनडे मैच में 32 रनों से हरा दिया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच टाई रहा था, जबकि दूसरे मैच में जीत हासिल करके श्रीलंका ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 240 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम स्पिनर जेफरी वैंडर्से के आगे टिक नहीं सकी और 42.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी. श्रीलंका की ओर से जेफरी वैंडर्से ने 6 विकेट झटके. कप्तान चरिथ असलंका ने तीन विकेट चटकाए. पहले वनडे में भी रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम 230 रन पर सिमट गई थी.
241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी हुई. कप्तान रोहित शर्मा 44 गेंद में 64 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल 35 और शिवम दुबे बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इसके बाद विराट कोहली 19 गेंद में 14, श्रेयस अय्यर 9 गेंद में सात और केएल राहुल बिना खाता खोले आउट हुए. भारत के शुरुआती सभी 6 विकेट जेफरी वेंडरसे ने लिए. इसके बाद श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने अक्षर पटेल (44), वॉशिंगटन सुंदर (15), मोहम्मद सिराज (4) को आउट किया. अर्शदीप सिंह रन आउट हुए. उन्होंने तीन रन बनाए. कुलदीप 7 रन बनाकर नाबाद लौटे.
इससे पहले श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे वनडे में 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 240 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से कामिंडु मेंडिस ने सर्वाधिक 40 रन बनाए. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने तीन, कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को पहली ही गेंद पर झटका लगा. पथुम निसांका बिना खाता खोले आउट हुए. सिराज को पहली सफलता मिली. इसके बाद मेंडिस और अविष्का के बीच 74 रन की साझेदारी हुई है. वॉशिंगटन सुंदर ने अविष्का को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने 62 गेंद में 40 रन बनाए. कुसल मेंडिस 42 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए. सुंदर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया. हालांकि वॉशिंगटन हैट्रिक लेने से चूक गए. सदीरा समरविक्रमा 31 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए. जेनिथ लियानज ने 29 गेंद में 12 रन बनाए. कप्तान चरिथ असलंका 42 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए. दुनिथ वेल्लालगे 35 गेंद में 39 रन बनाए. भारतीय टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: रांची के नयासराय रिंग रोड मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, इलाके में सनसनी
IND vs SL 2nd ODI