हेमंत आज करेंगे कैबिनेट की पहली मीटिंग, बैठक में लेंगे कई बड़े फैसले

हेमंत सोरेन थोड़ी देर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। शपथ ग्रहण के बाद हेमंत सोरन अगली सरकार के कामकाज में जुट जायेंगे। शपथ ग्रहण के बाद वह आज ही कैबिनेट की बैठक करेंगे। जिसमें उम्मीद है कि वह कई बड़े फैसले ले सकते हैं। वैसे भी राज्य की जनता की इस कैबिनेट की बैठक पर नजर होगी। क्योंकि इंडी गठबंधन जिन वायदों से दोबारा सत्ता में आया है, उम्मीद है हेमंत सोरेन जनता को बतायेंगे की उन्हें क्या-क्या मिलने वाला है।

जानकारी के मुताबिक इस बैठक में महत्वपूर्ण फैसले में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने, रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में उपलब्ध कराने के साथ राज्य के सबसे बड़े पुरस्कार का नाम बदलकर भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धो-कान्हू पुरस्कार करने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल सकती है। इसके अलावा भई मुताबिक घोषणा-पत्र के कुछ फैसलों पर कैबिनेट की मुहर लगेगी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: वाई और वाई+ सुरक्षा से कवर होंगे झारखंड के नवनिर्वाचित सभी विधायक