7 जुलाई को हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में लेंगे शपथ

हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे. बुधवार (3 जुलाई) को राजभवन जाकर चंपई सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. हेमंत सोरेन और महागठबंधन के नेता भी उनके साथ थे. चंपई सोरेन के सीएम पद से इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. उन्होंने विधायकों की लिस्ट राज्यपाल को सौंपी. अब हेमंत सोरेन 7 जुलाई को झारखंड के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.

राज्यपाल ने चंपई सोरेन से क्या कहा?

 

राज्यपाल ने चंपई सोरेन से कहा कि जब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक आप अपने पद पर बने रहें. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद 2 फरवरी को चंपई सोरेन ने सीएम पद की शपथ ली थी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *