Hemant Soren Jharkhand HC: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से दलील पेश की गई. वहीं आज फिर ईडी की ओर से पक्ष रखा जाएगा. इस दौरान हेमंत सोरेन के अधिवक्ता कपिल सिब्बल भी ऑनलाइन जुड़े थे. बता दें कि हाईकोर्ट में 10 जून को वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पक्ष रखते हुए कहा था कि बड़गाई की जिस जमीन मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया है. वह जमीन भुईंहरी है. उसका ट्रांसफर नहीं हो सकता साथ ही उन्होंने कहा था कि उस जमीन के दस्तावेज में हेमंत सोरेन का कहीं भी नाम नहीं है. इसलिए हेमंत सोरेन को जमानत दी जानी चाहिए. याचिकार्ता की ओर से दलील पेश होने के बाद कोर्ट ने ईडी को पक्ष रखने के लिए 12 जून की तारीख तय की थी.
ये भी पढ़ें: ED ने रांची के जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा को किया गिरफ्तार