गोड्डा से बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) के खिलाफ देवघर जिले के जसीडीह स्थित परित्राण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को साजिश के तहत हड़पने के मामले को लेकर जसीडीह थाने में एफआईआर दर्ज हुआ है। शनिवार को बीजेपी प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) और उनकी पत्नी अनामिका गौतम सहित अन्य के खिलाफ जसीडीह थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। FIR बावनबीघा निवासी 56 वर्षीय शिव दत्त शर्मा ने करवाया है। इस जानकारी से संबंधित एक खबर महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
निशिकांत दुबे पर धारा 406, 409, 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर दर्ज करवाने वाले शिव दत्त शर्मा के मुताबिक वर्ष 2009 में पंजाब नेशनल बैंक की अगुवाई में बैंकों के एक संघ ने जमीन को गिरवी रखने और PMCH को गिरवी रखने के बदले उनके संस्थान, परित्राण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए 93 करोड़ रुपये की ऋण राशि मंजूर की गई। साथ ही 2009 में भारतीय चिकित्सा परिषद नई दिल्ली ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना और संचालन के लिए अपनी नीति में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किये। मेरे कॉलेज के द्वारा इसे पूरा नहीं किए जा सकने पर एमसीआई से अनुमोदन नहीं मिला । इस वजह से पीएमसीएच चालू नहीं हो सका।
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्ष की ‘लोकतंत्र बचाओ महारैली’, झारखंड से Kalpana Soren भी शामिल