Babar Azam Pakistan Captain: पाकिस्तान क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है. बाबर आजम को फिर से पाकिस्तान टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. बाबर टी20 और वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की कमान संभालेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने चयन समिति की सिफारिश के बाद बाबर को ये जिम्मेदारी दी है. शान मसूद टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे.
बाबर ने पिछले साल छोड़ी थी कप्तानी
भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने तीन फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी. फिर टी20 में शाहीन शाह आफरीदी को कप्तान बनाया गया था. जबकि टेस्ट में शान मसूद को कमान सौंपी गई थी. हालांकि कप्तान बदलने के बाद भी पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्ष की ‘लोकतंत्र बचाओ महारैली’, झारखंड से Kalpana Soren भी शामिल
Babar Azam Pakistan Captain