Bihar Board Matric Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, पूर्णियां के शिवांकर बने टॉपर

image source : social media

Bihar Board Matric Result 2024: बीएसईबी बिहार बोर्ड (Bihar Board Matric Result) 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में पूर्णिया जिला स्कूल के शिवांकर ने टॉप किया है। वहीं समस्तीपुर के आदर्श दूसरे स्थान पर रहे। टॉप 10 स्टूडेंट्स में 51 विद्यार्थी शामिल रहे।

बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट (Bihar Board Matric Result) में 13 लाख 79 हजार 842 छात्र सफल हुए हैं। 452302 फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं। 82.91 प्रतिशत विद्यार्थी जहाँ सफल हुए, वहीँ 452302 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास किया ।

टॉप 5 टॉपर

रैंक -1 – शिवांकर कुमार, पूर्णिया,  489 मार्क्स
रैंक 2- आदर्श कुमार, समस्तीपुर, 488 मार्क्स
रैंक 3 – आदित्य कुमार , जमुई, 486 मार्क्स
रैंक 3 – सुमार कुमार पूर्वे, मधुबनी, 486 मार्क्स
रैंक 3 – पलक कुमारी , हस्सेपुर एकमा , 486 मार्क्स
रैंक 3 – सजिया परवीन , वैशाली 486 मार्क्स
रैंक 4 – अजीत कुमार, जहांनाबाद, 485 मार्क्स
रैंक 4 – राहुल कुमार, केवरा,  485 मार्क्स
रैंक 5 – हरे राम कुमार, चकन्द्रा,  484 मार्क्स
रैंक 5- सेजल कुमारी, औरंगाबाद, 484 मार्क्स

टॉपर को मिलेंगे एक लाख रुपए व लैपटॉप

बिहार बोर्ड (Bihar Board Matric Result)  10वीं टॉपर को एक-एक लाख रुपये के अलावा एक लैपटॉप व एक किंडर ई-बुक रीडर दिया जाएगा। वहीं Bihar Board रिजल्ट के मेधा सूची में दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडर ई-बुक रीडर और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 50 हजार रुपये के अलावा एक लैपटॉप और किंडर-ई-बुक रीडर दिया जाएगा।

न्यूज़ डेस्क, समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : Bihar: पूर्णिया को पप्पू यादव ने क्यों बनाया अपनी प्रतिष्ठा का विषय? RJD-Congress में छिड़ सकती है रार

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *