Rahul Gandhi समेत कई कांग्रेसियों के खिलाफ FIR दर्ज

Rahul Gandhi FIR: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ असम में एफआईआर दर्ज की गई है. वह पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अगुवाई कर हे हैं और पिछले कुछ दिनों से असम में हैं. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई है. राहुल गांधी के अलावा केसी वेणुगोपाल, कन्हैया कुमार और पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. पिछले कुछ दिनों से सीएम सरमा और राहुल गांधी के बीच तीखी नोंकझोंक देखी जा रही थी.

अपने तमाम बयान में आज-कल राहुल गांधी सीएम सरमा को “भ्रष्ट” बता रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि उनके नेतृत्व में असम का हाल बेहाल है, जहां युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है और किसान परेशान हैं. उन्होंने आज ही अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि असम में न्याय यात्रा में बाधा डाली जा रही है. साथ ही उन्होंने सीएम सरमा को “भ्रष्ट” करार दिया और कहा कि जब वह लोगों से बात करते हैं तो वे सीएम की शिकायत करते हैं. उन्होंने कहा कि असम में बहुत बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई है.

इसे भी पढें: हजारीबाग से बड़ी खबर: टाटीझरिया थाना प्रभारी सस्पेंड, विष्णुगढ़ थाना प्रभारी को शो-कॉज़