Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में उमड़ी राम भक्तों की भीड़, पहले दिन 5 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Ayodhya Ram Mandir, Ayodhya, Ram Mandir

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को आधिकारिक तौर पर राम मंदिर खुलने के पहले दिन रिकॉर्ड बन गया. पांच लाख रामभक्तों ने मंदिर खुलने के पहले ही दिन रामलला दर्शन किए. अयोध्या पहुंच रही भक्तों की भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने यहां आने वाले सभी वाहनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.

रामलला का दर्शन करने के लिए मंगलवार सुबह दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा. ऐसी स्थिति में प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता करनी पड़ी. इस दौरान कुछ लोगों को हल्की चोटें लगने की भी खबर सामने आई. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले लखनऊ से ही लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए स्थिति का जायजा लिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले उच्च अधिकारियों को मौके पर भेजा और बाद में उन्होंने खुद मंदिर परिसर पहुंचकर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस बीच मुख्यमंत्री ने देश के अलग-अलग हिस्सों से अयोध्या पहुंच रहे भक्तों से धैर्य और सहयोग करने की अपील की.

इस बीच उन्होंने हवाई सर्वेक्षण किया, स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक की और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक अधिकारियों को निर्देश दिए. भक्तों की सुविधा के लिए आठ स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया.

ये भी पढ़ें: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न, मोदी सरकार का बड़ा ऐलान

Ayodhya Ram Mandir

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *