FIH Women’s Hockey Olympic Qualifier में भारत ने इटली को 5-1 से हराया

FIH Women’s Hockey Olympic Qualifier में भारतीय टीम ने 5-1 से इटली को हरा दिया। भारतीय टीम से उदिता ने दो गोल दागे। वहीं, सलीमा टेटे, दीपिका और नवनीत कौर ने 1-1 गोल दागे। प्लेयर ऑफ द मैच भारत की उदिता रही। आज की मैच की खासियत यह रही कि भारतीय टीम की खिलाड़ी उदिता ने अपना 100वां अंतराष्ट्रीय मैच पूरा किया। इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

इस टूर्नामेंट में टॉप पर रहनेवाली 3 टीम पेरिस ओलंपिक क्वालीफाई करेगी। अमेरिका 2 मैच जीत कर पूल बी में टॉप पर है। वहीं, भारत और न्यूजीलैंड के 3-3 अंक हैं। गोल अंतर में भारतीय टीम तीसरे नंबर पर है। दोनों पूल से पहले दो स्थान पर रहनेवाली टीम सेमीफाइनल में जगह बनायेंगी। सेमीफाइनल मैच गुरुवार को होगा।