Loksabha Election की फर्जी डेट Social Media पर हो रही थी Viral, Election Commission ने कहा- अभी घोषित नहीं हुई तारीख, वायरल पोस्ट को बताया फेक

loksabha election fake dates, loksabha election, loksabha election, viral post

Loksabha Election Fake Dates: देश में अभी आगामी लोकसभा की तारीखों की घोषण होना अभी बाकी है. इसी बीच WhatsApp पर एक मैसेज वायरल वायरल हो रहा है. वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि यह 2024 के लोकसभा चुनावों का शेड्यूल है. मैसेज में यह भी दावा किया गया है कि 2024 का लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराए जाएंगे. लेकिन जब वायरल मैसेज का फैक्ट चेक किया गया तो पाया गया कि कि यह मैसेज फर्जी है. चुनाव आयोग ने खुद इस मैसेज का खंडन किया है और बताया कि अभी 2024 लोकसभा चुनावों की तारीख की घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में हम भी अपने पाठकों से अनुरोध कर रहे हैं कि इस तरह के मैसेज पर भरोसा ना करें. जब तक उसकी सत्यता पूरी तरह से जांच ना लें.

क्या हो रहा वायरल?

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जो @BiharTeacherCan नाम के यूजर हैंडल से शेयर की गई है। ये फोटो 14 फरवरी 2024 को शेयर की गई थी। इसपर साझा शेड्यूल के मुताबिक ये 18वीं लोकसभा चुनाव 2024 का डेटशीट है। इसमें लिखा है कि 2024 लोकसभा चुनाव 7 चरणों, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराया जाएगा। इसमें आगे सभी 7 चरणों की तारीखें भी दी गई हैं। जिसमें पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल, दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल, तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल, चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल, पांचवे चरण का चुनाव 6 मई, छठे चरण का चुनाव 12 मई और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को बताया गया है।

इसे भी पढें: 12वीं के बाद करें ये Course, Carrier को दें नई उड़ान, मिलेगी जबरदस्त सैलरी

Loksabha Election Fake dates

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *