Bihar Board 12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट हुआ जारी, सबसे पहले यहां देखें Result

bihar board result

Bihar Board 12th Result 2024 Live: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज यानी 23 मार्च को BSEB इंटर या 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी किया है. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइटों biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com के तहत आसानी से चेक कर सकते हैं.

इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक http://results.biharboardonline.com/ के माध्यम से भी बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 1 फरवरी से 12 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई थी. पिछले साल बीएसईबी इंटर की परीक्षा में कुल 13,04,586 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 10,91,948 छात्र परीक्षा में पास हुए थे. वर्ष 2023 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 83.7 रहा है.

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के साइंस स्ट्रीम में 83.93 प्रतिशत, आर्ट्स स्ट्रीम में 82.74 प्रतिशत, कॉमर्स स्ट्रीम में 93.95 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. कक्षा 12वीं की परीक्षा में सबसे अधिक संख्या आर्ट्स में 6,68,526 छात्र, उसके बाद साइंस में 5,86,532 और कॉमर्स में कुल 49,155 छात्र शामिल हुए थे.

SMS से बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट करें चेक
अपने SMS बॉक्स में ‘BIHAR 12 रोल नंबर’ टाइप करें.
इसके बाद 56263 पर भेजे दें.
आपका रिजल्ट SMS के जरिए मिलेगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *