Jobs after 12th: 12वीं के बाद करें ये Course, Carrier को दें नई उड़ान, मिलेगी जबरदस्त सैलरी

jobs after 12th carrier option after 12th, courses after 12th

Jobs after 12th: अगर आपने कक्षा 12वीं पास करने के बाद कोई ऐसा कोर्स करने की सोच रहे हैं, जिसे करते के साथ ही आपके लिए जॉब के रास्ते खुल जाएं और आपको आसानी से हाई सैलरी वाली नौकरी मिल जाए, तो आप ऐसे में इस लेख में नीचे बताए गए डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. इन डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद आप कम समय में अपनी मनचाही जॉब पा सकते हैं और जॉब से साथ ही अच्छी सैलरी भी उठा सकते हैं.

1. D-Pharma

अगर आप मेडिकल की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आप डी फार्मा कर सकते हैं. डी फार्मा करने के बाद आप अपना खुद का मेडिकल स्टोर खोल पाएंगे. इसके अलावा आप मेडिकल रिप्रजेंटेटिव के तौर पर भी काम कर सकेंगे.

2. Hotel Management
कक्षा 12वीं से निकलते ही आप होटल इंडस्ट्री में अपना करियर बना सकते हैं. इसके लिए आपको 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा हासिल करना होगा.

3. Computer Science
आज के समय में अगर आपके पास कंप्यूटर की नॉलेज नहीं है, तो आपको कोई भी जॉब मिलना मुश्किल है. वहीं अगर आप इसमें महारत हासिल कर लें, तो आपके लिए जॉब की लाइन लग जाएगी. ऐसे में आप कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा ले सकते हैं.

4. Animation and Multimedia
इस कोर्स को करने के बाद आप एनिमेशन के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं. साथ ही आप एक ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर भी अपना करियर बना सकेंगे.

5. Polytechnic and ITI
इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं खत्म होने का भी इंतजार नहीं करना. आप कक्षा 10वीं के आधार पर भी इसमें ऑफर किए जा रहे कोर्स में डिप्लोमा ले सकते हैं. ये आपको कम समय में अच्छी नौकरी दिला सकता है.

6. Nursing
लड़कियां के लिए यह काफी अच्छा ऑप्शन है. नर्सिंग में डिप्लोमा करके आप किसी भी अस्पताल में आसानी जॉब पा सकती हैं.

7. Interior Designing
जो छात्र आर्ट एंड डिजाइनिंग का शौक रखते हैं, तो वे टीरियर डिजाइनर के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं. इस फील्ड में जॉब करना काफी मजेदार रहता है और इनकम भी काफी अच्छी होती है.

इसे भी पढें: बिहार में बड़े पैमाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी List

Jobs after 12th

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *