Motihari News: मोतिहारी में शिक्षक और शिक्षा विभाग के कर्मियों के बीच लात घूसों की बारिश, घटना का VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

motihari news, motihar fight, motihari teacher fight

Motihari News: खबर मोतिहारी से सामने आई है, जहाँ शहर के डायट भवन में डिजिटल  ज्वाइनिंग करने आए नव नियुक्त शिक्षकों और शिक्षा विभाग के कर्मियों में इस कदर विवाद हुआ कि देखते ही देखते जमकर लात घुसे चले. इस बीच शिक्षा विभाग के कर्मियों ने एक शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचीं, तब जाकर मामला शांत हुआ. आपको बता दें कि यह घटना शहर के छतौनी थाना छेत्र स्थित डायट भवन की है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज सुबह से ही सैकड़ो कि संख्या में नव नियुक्त शिक्षक डायट भवन पहुचे थे जहाँ उन्हें फिंगर प्रिंट के माध्यम से डिजटल ज्वाइनिंग करना था । साथ ही विभागीय आदेश के अनुसार नव नियुक्त शिक्षको के साथ साथ विद्यालय के प्राचार्य को भी शिक्षको के साथ आना था । इसी लिया काफी संख्या में शिक्षक पहुचे थे और कतार में लग कर अपना थंब लगा रहे थे तभी उसी कतार से गुजर रहे डीपीएम से एक एक विद्यालय के प्राचार्य से किसी बात को लेकर नोक झोंक शुरू हुआ और देखते ही देखते मामला इस कदर बिगाड़ा की दोनों तरफ से हाथापाई शुरू हुआ और देखते ही देखते शिक्षा विभाग के कर्मियों ने एक विद्यालय के प्राचार्य की जमकर धुनाई कर दिया जिसके लाइव वीडियो सामने आया है । यह वीडियो घटना के वक्त मौजूद लोगो ने बनाया है । वीडियो में समूह के तौर पर कुछ लोग मिल कर एक शिक्षक की पिटाई करते दिख रहे है इन्हे कानून को हाथ में लेने का कोई भय भी नहीं है ।

साथ ही चौकाने वाली बात तो ये है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद छतैनी पुलिस मौके पर पहुची और जिसकी पिटाई हुई उसी शिक्षको को हिरासत में लेकर थाना में ले गई । हलाकि इस बात से शिक्षको में काफी नाराजगी है ।

साथ ही घटना के चश्मदीद के तौर पर मौजूद महिला शिक्षिका श्यामा सौरव ने बताया कि घटना के समय वह खुद वहां  मौजूद थी और एक समूह के तौर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त किये गए उनके ही कर्मियों द्वरा एक विद्यालय के प्राचार्य की बेरहमी से पिटाई की गई और उलटे उन्हें ही हिरासत में ले लिया गया । जो कही से न्यायपूर्ण नहीं है । बहरहाल पीड़ित शिक्षको के तरफ से भी थाने में आवेदन देने की बात कही जा रही थी ।

मोतिहारी से अमित कुमार की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: बिहार में बड़े पैमाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी List

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *