Jharkhand: 9 करोड़ के NRHM घोटाले के आरोपी प्रमोद सिंह को ईडी ने किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य  मिशन (NRHM) घोटाले के आरोपी प्रमोद सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। धनबाद निवासी प्रमोद सिंह पर एनआरएचएम में हुए 9 करोड़ से अधिक रुपये के घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एनआरएचएम के घोटाले के आरोप प्रमोद सिंह को ईडी ने 12 समन बार समन भेजा था, लेकिन वह एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए, जिसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने प्रमोद सिंह रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में पेश किया। ईडी ने उन्हें सात दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की इजाजत मांगी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ तीन दिनों की रिमांड की मंज़ूरी दी है।

बता दें कि इससे पूर्व घोटाले का आरोप लगने के बाद ईडी ने धनबाद के कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह की 1.63 करोड़ रूपये की संपत्ति को अस्थायी रूप से जब्त किया था। बता दें कि प्रमोद सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक अकाउंट मैनेजर के पद पर संविदा के आधार पर कार्यरत थे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: उन्नाव जेल में कैदियों ने किया ‘महाकुम्भ स्नान’, डुबकी लगाकर बोले- धन्य हुआ जीवन