धनबाद के कोयला कारोबारी प्रमोद कुमार सिंह पर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने सोमवार को कोयला कारोबारी प्रमोद कुमार सिंह और उनके परिवार से संबंधित करीब 1.63 करोड़ रुपये संपत्ति को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। ईडी ने एसीबी धनबाद द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर प्रमोद कुमार सिंह और अन्य के आय से अधिक संपत्ति व राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) फंड के दुरुपयोग मामले में यह कार्रवाई की है।
प्रमोद कुमार सिंह पर जो आरोप लगाया गया है वह उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक अकाउंट मैनेजर के पद पर संविदा के आधार पर कार्य करते हुए किया था। ईडी की जांच में पता चला है कि प्रमोद कुमार सिंह और स्वर्गीय शशि भूषण प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिन्हें एनआरएचएम फंड निकालने और खर्च करने के लिए संयुक्त रूप से अधिकृत किया गया था। सभी ने अपने पद का दुरुपयोग किया था।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: ‘खाकी’ के सुपरकॉप IPS अमित लोढ़ा पर कसेगा ED का भी शिकंजा, SVU के भी फेर में हैं फंसे