मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन घाटशिला को देंगे करोड़ों की सौगात, लाभुकों के बीच करेंगे परिसंपत्तियों का वितरण

image source : social media

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार को घाटशिला में करोड़ों रुपये की लागत से तैयार योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास औरलाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) इस दौरान पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में तीन कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

घाटशिला के मऊभंडार स्थित ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच 100 करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.

पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुरुडीह डैम का अवलोकन भी मुख्यमंत्री करेंगे. इसके साथ ही वे 72 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इसके अलावा पावड़ा गांव में आयोजित माझी परगना महाल के सम्मेलन में भी सीएम शामिल होंगे. मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी  मौजूद रहेंगे.

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस ,झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : एक सप्ताह के अंदर बिहार में तीसरी बार गिरा पुल, मोतिहारी में करोड़ों की लागत से बना निर्माणाधीन पुल ध्वस्त