Bhagalpur: ध्वस्त तटबंध का जायजा लेने पहुंचे थे चीफ इंजिनियर, खुद तेज धारा में बहे, SDRF की टीम ने बचाया

bhagalpur, bhagalpur news, bhagalpur update, bhagalpur chief engineer, भागलपुर, भागलपुर की खबर, भागलपुर में बहे चीफ इंजिनियर

Bhagalpur: भागलपुर नौगछिया के इस्माईलपुर बिंदटोली के ध्वस्त तटबंध का मुआयना करने के दौरान कटिहार के मुख्य अभियंता बाढ़ में बहे। फ्लड फाइटिंग डिवीजन कटिहार के मुख्य अभियंता अनवर जमील लगातार कैम्प कर रहे हैं। ध्वस्त तटबंध का मुआइना करने के दौरान गंगा नदी की तेज धारा में बह गए। तत्काल एसडीआरएफ की टीम ने बचा लिया। चीफ इंजीनियर सुरक्षित हैं।

भागलपुर से राजीव की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: बिहार के नालंदा में डायरिया से तीन बच्चे की मौत, पांच दर्जन से अधिक डायरिया से ग्रसित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट