अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने चैम्पियन्स ट्रॉफी की तारीखों का ऐलान कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मैच खेला जायेगा। भारत के सभी मैच दुबई में खेले जायेंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। पहला मैच कराची में न्यूजीलैंड और मेजबान पाकिस्तान के बीच होगा। सबसे अहम बात ये है कि टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी, जिसकी मांग बीसीसीआई पहले से ही कर रहा था। हीं 9 मार्च को फाइनल होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेलेगी। यह मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। जो कि 23 फरवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले पर हर किसी की निगाहें होंगी। टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 02 मार्च को खेलेगी। वहीं टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेला जाएगा। जिसका आयोजन कराची में किया जाएगा।
बता दें कि पाकिस्तान की मेजबानी में यह टूर्नामेंट हो रहा है इसलिए भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी थी। इसके चलते बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने की मांग की थी। इसे लेकर ही पिछले कई दिनों से दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच टकराव चल रहा था. इसके चलते ही टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी होने में करीब एक महीने की देरी हुई।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी बढ़ें: आर्च बिशप और बिशप ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, क्रिसमस की दी बधाई