Champai Soren BJP: आज BJP का दामन थामेंगे Champai Soren, हिमंता और शिवराज दिलाएंगे पार्टी की सदस्यता

Champai Soren BJP

Champai Soren BJP: झारखंड के पूर्व मंत्री चंपई सोरेन आज धुर्वा स्थित शहीद मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी में शामिल होंगे.  कार्यक्रम में खुद झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और हिमंतबिस्वसरमा शामिल होंगे. बता दें कि दिल्ली से लौटने के बाद चंपाईसोरेन ने जेएमएम की सदस्यता और राज्य कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था.  धुर्वा के शहीद मैदान में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में चम्पाईसोरेन के समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता के जुटने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन की कैबिनेट में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, शहीदों के आश्रित को मिलेगी सरकारी नौकरी

Champai Soren BJP