सावन के साथ बजट सत्र की शुरुआत, खूब पड़ने वाली है आरोपों की बौछार

Budget session begins with Saavan, there will be a lot of allegations

सदन परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन के साथ संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गयी है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि मोदी 3.0 सरकार के बजट से देश की जनता को काफी उम्मीदें हैं, लेकिन संसद का मॉनसून सत्र हंगामेदार होगा, इसमें कोई संदेह नहीं है। क्योंकि विपक्ष कई मुद्दे लिए बैठा है, जो संसद में हंगामा पैदा करने के लिए पर्याप्त है। मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान राज्यसभा और लोकसभा में 19 बैठक होंगी।

फिर भी सोमवार से शुरू हो रहा संसद का मॉनसून सत्र काफी अहम है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी उसके बाद  मंगलवार को आम बजट पेश करेंगी। देश की जनता के  साथ शेयर बाजार भी उम्मीद कर रहा है कि मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट सबके लिए मंगलकारी होगा।

विपक्ष के पास मुद्दों का पिटारा, जमकर होगा हंगामा

मॉनसून सत्र में विपक्ष के पास सरकार को घेरने के लिए मुद्दों का पूरा पिटारा है। कांवड़ मार्ग पर नेम प्लेट का मामला, NEET पेपर लीक का मामला, ट्रेनी IAS पूजा खेडकर का मामला, UPSC अध्यक्ष मनोज सोनी के इस्तीफे का मामला,  IAS अधिकारियों के चयन में कथित धांधली के मामला सहित और भी कई मुद्दे हैं, जिनसे सदन पूरी तरह से गरम रहेगा। केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग का मामला तो पिछले सदन सत्र में भी गरम रहा है।

सर्वदलीय बैठक में सहमति बनाने का प्रयास

मानसून सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित की गयी जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष ने कई मुद्दों पर चर्चा की तथा मॉनसून सत्र सुगमता के साथ चल सके इस पर सहमति बनाने का प्रयास किया गया। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने सभी दलों से सहयोग का आह्वान किया था। सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करने वाले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि इसकी पवित्रता बनाए रखी जानी चाहिए।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: 22 जुलाई से शुरू होगा बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र, पहले दिन पेश होगा अनुपूरक बजट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *