Bihar Child Killed Snake: बिहार में 1 साल के बच्चे ने खिलौना समझकर सांप को काट-काटकर मार डाला, डॉक्टर हैरान

Bihar Child Killed Snake

Bihar Child Killed Snake: बिहार के गया जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक छोटे बच्चे ने एक सांप को अपने मुंह से काटकर मार डाला. इस घटना ने पूरे ग्रामीणों और अस्पताल के कर्मचारियों को हैरान कर दिया है, जहां सांप के साथ बच्चे को ले जाया गया था. डॉक्टर यह जानकर हैरान रह गए कि जहरीला दिखने वाले सांप के काटने के बाद भी बच्चा बिल्कुल ठीक था.

घटना 17 अगस्त, 2024 दिन शनिवार को फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जमुहार गांव की है. एक साल के बच्चे की पहचान रियांश के रूप में हुई है, जिसने अपने घर की छत पर खेलते समय एक सांप को मुंह से काटकर मार डाला. माता-पिता ने मरे हुए सांप को देखा और बच्चे को स्थानीय अस्पताल ले गए और उन्हें पूरी घटना बताई.

ये भी पढ़ें: 23- 25 अगस्त तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे गृह मंत्री Amit Shah, रायपुर में 3 दिन तक होगी हाई-लेवल मीटिंग, 7 राज्यों के डीजीपी-मुख्य सचिव होंगे शामिल

Bihar Child Killed Snake