Jharkhand: विधानसभा चुनाव से पहले  जनता के काम को पूरा कर जनता के बीच जायेंगे – चम्पाई सोरेन

Before the elections, we will complete the public work and go among the people - Champai Soren

दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत सरायकेला स्थित अपने पैतृक आवास झिलिंगगोड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन सोमवार को हेलीकॉप्टर से रांची रवाना हुए। इससे पूर्व लोकसभा चुनाव के बाद आवास पहुंचने पर मुख्यमंत्री से मिलने दिनभर लोगों का तांता लगा रहा। सोमवार को रांची प्रस्थान से पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने पत्रकारों के साथ बातचीत की, इस मौके पर चम्पाई सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब विधानसभा चुनाव की तैयारी अच्छी चल रही है। इन्होंने कहा कि जनता के सभी कामों को पूरा कर विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विकास योजनाओं को धरातल पर उतरना है, ताकि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को भी इसका भरपूर लाभ मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरा किए जाने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान भाजपा पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वाधिक झारखंड में राज करने वाली पार्टी बीजेपी है, बावजूद इसके विकास से लोगों को दूर रखा गया।

झामुमो लोकसभा प्रत्याशी समीर मोहंती प्रकरण पर साधी चुप्पी

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर सीट से झामुमो प्रत्याशी रहे समीर मोहंती द्वारा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर आरोप लगाए जाने संबंधित पत्र जारी किए जाने के संबंध में सवाल पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कुछ भी कहने साफ इनकार किया। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अपने  गांव में बने हेलीपैड पहुंचे जहां जिला प्रशासन द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर विदा किया गया। मौके पर सरायकेला पुलिस प्रशासनिक तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: भाजपा के साथ आजसू भी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई रेस, तैयार किया रोड मैप