Jharkhand: अमन साहू गिरोह पर एटीएस ने कसा शिकंजा, हथियारों समेत तीन अपराधी गिरफ्तार

ATS tightened its grip on Aman Sahu gang, three criminals arrested

एटीएस की टीम ने रंगदारी मांगने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को अपने शिकंजे में लिया है। एटीएस की टीम ने कुख्यात अमन साहू के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को कोयला कारोबारी सिद्धांत बाउरी से रंगदारी मांगने के आरोप में एटीएस ने अपने शिकंजे में लिया है। अपराधियों के पास से दो पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अपराधियों के नाम विकास कुमार, गुलशन कुमार और महताब आलम बताये जा रहे हैं।

एटीएस की इस कार्रवाई के बारे में जो जानकारी सामने आ  रही है उसके अनुसार, एटीएस एसपी ऋषभ कुमार झा ने गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी टीम का गठन किया। टीम ने पतरातु के सांकुल और जयनगर में छापेमारी कर वहां छिपकर रहे रहे तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया। बता दें कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने कई बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:Jharkhand: भ्रष्टाचारियों पर डंडा चलता रहेगा, गुमला के सिसई में गरजे मोदी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *