Jharkhand: आईएएस की पत्नी प्रीति कुमारी को दोबारा बुलाएगा ईडी! बर्लिन अस्पताल की भूमि में आखिर क्या है ‘गोलमाल’!

Jharkhand: ED will call IAS wife Preeti Kumari again!

पिछले साल दिसम्बर में रांची के चर्चित बर्लिन हॉस्पीटल पर छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय की जांच की कार्रवाई आगे जारी है। इसी क्रम में आईएएस अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार से शुक्रवार को ईडी ने पूछताछ केलिए बुलाया था। सूत्रों के अनुसार ईडी की पूछताछ अभी आगे भी जारी रहेगी। हो सकता है ईडी पूछताछ के लिए उन्हें दोबारा बुला सकता है। प्रीति कुमार से ईडी ने बर्लिन अस्पताल की भूमि से जुड़े कई सवाल पूछे। चूंकि अस्पताल के दस्तावेजों को भी देने का निर्देश ईडी ने दिया है, इसलिए समझा जा रहा है कि अगले 10 दिनों में उनसे दोबारा पूछताछ हो सकती है। बता दें कि ईडी के दूसरे समन पर शुक्रवार को प्रीति कुमारी ईडी के एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची थीं।

बर्लिन हॉस्पीटल को लेकर ईडी ने अब तक क्या-क्या की है कार्रवाई?

पांच दिसंबर को बर्लिन अस्पताल के सर्वे के बाद ईडी ने बर्लिन अस्पताल की जमीन की मापी की थी। अस्पताल पर आरोप है कि पार्किंग निर्माण के लिए उसने करीब 20 डिसमिल सरकारी जमीन हड़प ली है। यह मामला बरियातू में सेना भूमि घोटाला मामले की जांच के दौरान सामने आया था।

बता दें कि गत 5 दिसम्बर को रांची के एक और बड़े अस्पताल बर्लिन हॉस्पिटल पर ED ने छापा मारा था। एक साल पहले रांची के पल्स हॉस्पीटल पर ED की छापेमारी के बाद इस अस्पताल पर छापेमारी को जांच एजेंसी की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा था। यह हॉस्पीटल भी पल्स हॉस्पीटल के ही नजदीक है । ईडी एक आरोपित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद के कब्जे से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त कर चुका है। अस्पताल की जमीन प्रीति कुमार के नाम पर है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: कोयला मंत्रालय वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी और कोयला क्षेत्र में अवसरों पर रांची में करेगा रोड शो

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *