Amul Milk Price Hike: देशभर में महंगा हुआ Amul दूध, जानें कितने रुपए प्रति लीटर की हुई बढ़ोतरी?

Amul Milk Price Hike

Amul Milk Price Hike: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के बाद देश के प्रमुख दूध विक्रेता कंपनी अमूल ने दूध की कीमतों में वृद्धि कर दी है. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर तक ₹2 का इजाफा किया है. यह नई कीमतें आज यानी 3 जून से लागू हो गई है. बढ़ती महंगाई का असर सीधा आम लोगों के जेब पर पड़ेगा.

इसको लेकर अमूल ने कहा, बढ़े हुए दाम सिर्फ 3-4% की बढ़ोतरी है, जो फूड इन्फ्लेशन से भी काफी कम है. फरवरी 2023 से दाम नहीं बढ़े थे, इसलिए बढ़ोतरी जरूरी थी. अमूल का दावा है कि दूध के उत्पादन और ऑपरेशन कोस्ट में बढ़ोतरी होने की वजह से दाम बढ़ाया गया. पिछले साल अमूल के दूध संघों ने किसानों के दामों में औसतन 6-8% बढ़ोतरी की थी. अमूल की पॉलिसी के अनुसार, ग्राहकों के दिए 1 रू में से 80 पैसे दूध उत्पादन कर्ता को जाते हैं.

साथ ही दही के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है. इस संबंध में अमूल की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) ने अपने वितरकों को नई कीमतों के साथ एक सूची भेजी है, जिसके चलते यह खबर सामने आई है.

ये भी पढ़ें: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए युवक-युवतियां

Amul Milk Price Hike