गारू थाना क्षेत्र के मारोमार के समीप कोहबरवा नाला के पास चलती वाहन में अचानक लगी आग वहीं चालक और उपचालक ने कुद कर बचाई अपनी जान। चालक राजेश मंडल और उपचालक शमीम अख्तर ने बताया की वाहन संख्या (डब्लू बी 25 के 1773) से मेदिनीनगर से इलेक्ट्रॉनिक समान को लेकर महुआडांड़ बेचने जा रहे थे। इसी दौरान गारू के मारोमार के समीप वाहन के पीछे डला से अचानक धुआ निकलने लगी। वही देखते ही देखते वाहन में आग लग गई जिससे वाहन के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक समान भी जल कर खाक हो गया। गारू थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया की सूचना प्राप्त हुई है आग लगने की कारणों का जाँच किया जा रही है।
लातेहार से आशीष वैद्य की रिपोर्ट
इसे भी पढ़ें: IAS मनीष रंजन को ईडी ने फिर समन भेज 28 मई को बुलाया