IAS मनीष रंजन को ईडी ने फिर समन भेज 28 मई को बुलाया

ias manish ranjan, manish ranjan, ed raid, ranchi ed raid

IAS मनीष रंजन (Manish Ranjan) को ईडी ने दोबारा समन भेजकर 28 मई को उपस्थित होने को कहा है. इससे पहले झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव व वर्तमान में राजस्व व भवन निर्माण विभाग के सचिव मनीष रंजन शुक्रवार को ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे. उन्हें दिन के 11 बजे ईडी ऑफिस में उपस्थित होना था, लेकिन इससे पहले राजस्व विभाग के एक कर्मचारी को विशेष दूत के तौर पर भेज मनीष रंजन ने तीन सप्ताह के समय की मांग की थी. उन्होंने ईडी को इस संबंध में एक पत्र भेजा था. मनीष का पत्र मिलने के बाद ईडी ने दिल्ली मुख्यालय को जानकारी दी थी. ईडी ने इस मामले में तीन सप्ताह का वक्त नहीं देने का फैसला लिया था. ईडी अब इस मामले में जल्द ही दूसरा समन जारी किया.

इसे भी पढें: MS Dhoni ने अपनी पत्नी साक्षी संग पूरे परिवार के साथ किया मतदान, धोनी को देखने के लिए मतदान केंद्र में उमड़ी प्रशंसकों की भीड़

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *