बछड़े को मारी टक्कर तो गायों ने मिलकर रोक दी कार, हैरान कर देगा ये Video

image source: social media

Chhattisgarh Cow Viral Video: चाहे इंसान हो या जानवर सभी माँ की ममता एक सामान होती है.  इसका एक उदहारण छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हुई हैरान कर देने वाली  घटना में देखने को मिला, जहां  गायों ने एक बछड़े को बचाने के लिए कार को घेर लिया और बछड़े को बचाने के लिए कार से ड्राइवर को बाहर आने के लिए विवश हुआ।  पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद से वीडियो देखने वाले हर व्यक्ति दंग है। जानकारी के अनुसार, बछड़े के पेट में चोट आई है और उसका एक पैर टूट गया है। अगर कार नहीं रुकती तो बछड़े की मौत हो सकती थी।

रायगढ़ शहर के सुभाष चौक की है घटना

घटना रायगढ़ शहर के सुभाष चौक की है। बताया जा रहा है कि स्टेशन की तरफ से आ रही एक कार ने सड़क किनारे खड़े बछड़े को टक्कर मार दी। बछड़ा कार में फंस गया और ड्राइवर उसे घसीटते हुए ले जा रहा था। इस दौरान वहां मौजूद गायों ने कार को दौड़ा लिया। गायें कार के आगे पहुंच गईं और कार को रोक लिया। इसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कार को एक तरफ से उठाया और कार के नीचे फंसे बछड़े को निकालकर उसे इलाज के लिए भेजा। बछड़े के सुरक्षित कर से निकलने के बाद गायों ने कार का पीछा छोड़ दिया। (Chhattisgarh Cow Viral Video)

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : ‘घर का नाम ‘रामायण’ हो, लक्ष्मी कोई और उठा ले जाए… ,’ कुमार विश्वास के बयान पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत