Murder in Ranchi: राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर के पास जमीन कारोबारी मधु राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद नामकुम पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. गोली मारने वाले अपराधियों की खोज तेज कर दी गयी है. बताया जा रहा है, कि मधु राय अपने स्कूटी से जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आए अपराधियों ने मधु राय के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की. मौके पर ही मधु की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें : कार्रवाई – चांडिल थाना प्रभारी को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने किया निलंबित