झारखंड में 3.00 बजे तक 60.14% मतदान, तीनों सीटों पर मतदान अब अपने अंतिम चरण में

60.14% polling in Jharkhand till 3:00 PM, polling now in its final phase

लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण में झारखंड की तीन लोकसभा सीटों दुमका, गोड्डा और राजमहल अपराह्न 3.00 बजे तक 60.14 फीसदी का अच्छा-खासा मतदान हो चुका है। तीनों सीटों के लिए मतदाता जमकर वोट कर रहे हैं।

अपराह्न 3.00 बजे तक सबसे ज्यादा दुमका में 61.52 प्रतिशत मतदान हो चुका है। राजमहल और गोड्डा में भी मतदाता जमकर मतदान कर रहे हैं।

झारखंड में 3.00 बजे कहां-कितने प्रतिशत मतदान

  • दुमका 61.52%
  • गोड्डा 58.41%
  • राजमहल 60.90%

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: राजमहल के लिट्टीपाड़ा में वोट बहिष्कार ,एक बजे से वोटिंग शुरू