CM Champai Soren Godda : गोड्डा में बनेगा 300 बेड वाला अस्पताल, मुख्यमंत्री चम्पाई आज रखेंगे आधारशिला

300 bed hospital will be built in Godda, Chief Minister Champai will lay the foundation stone

CM Champai Soren Godda : गोड्डा के महगामा के महुवारा में ECL के 300 बेड के अस्पताल की मंगलवार को आधारशिला रखी जायेगी। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन इसके लिए आज गोड्डा आ रहे हैं। सीएम चम्पाई अस्पताल की आधारशिला रखने के अलावा कई अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। अस्पताल के शिलान्यास से पहले डीसी जीशान कमर, पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा, राजमहल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक एएन नायक, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महगामा चंद्रशेखर आजाद के अलावा ECL के पदाधिकारियों ने निर्माण स्थल कृषि केंद्र महुआरा का निरीक्षण भी किया है। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बता दें कि पिछले साल 18 फरवरी को 300 बेड के अस्पताल का एमओयू हुआ था। उसके बाद झारखंड कैबिनेट ने 3 अरब 7 करोड़ 44 लाख 55 हजार 800 रुपए की लागत से इस अस्पताल के निर्माण की स्वीकृति दे चुकी है। इस अस्पताल के बन जाने केबाद गोड्डा समेत आसपास के जिले के लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। बताया जा रहा है कि जब अस्पताल बन कर तैयार हो जायेगा तक यहां सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेगी। यहां ओपीडी क्षेत्र और अन्य संबंधित बुनियादी ढांचे के साथ आईसीयू, मल्टी स्पेशलिस्ट मेडिकल यूनिट, एक जी+3 अस्पताल भवन के साथ आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और आवासीय भवन मौजूद होंगे। अस्पताल का निर्माण 25 एकड़ क्षेत्र में होगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस  – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: Hemant के बाद अब Shibu Soren पर कसा केंद्रीय एजेंसियों का शिकंजा, संपत्ति की जांच करेगी CBI

CM Champai Soren Godda