Bihar: प्रशिक्षण के दौरान माइक्रो एयरक्राफ्ट जमीन पर गिरा, बाल-बाल बचे दोनों पायलट

Bihar Micro Aircraft Accident

Bihar Micro Aircraft Accident: बोधगया प्रखंड के बगदाहा गांव में मंगलवार की अहले सुबह सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट जमीन पर गिर गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार एयरक्राफ्ट की  इंजन में अचानक खराबी आने की वजह से यह घटना हुई है. हालांकि जांच के बाद बाकी चीजें पता चलेंगी. अचानक एयरक्राफ्ट क्रैश होकर खेत में जा गिरा. इस माइक्रो एयरक्राफ्ट में दो पायलट सवार थे. दोनों पायलट सुरक्षित हैं.

घटना के बाद जुट गई आसपास के ग्रामीणों की भीड़

प्रशिक्षण देने के लिए ओटीए से माइक्रो एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरा था. इसमें दो पायलट सवार थे. अचानक तेज आवाज के साथ गिरने के बाद गांव में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई,गांव के लोगो की मदद से एयरक्राफ्ट को साइड किया जा रहा है,इधर ओटीए गया के अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है,गौरतलब है की गया के ओटीए में पायलट की प्रशिक्षण दी जाती है,उसी प्रशिक्षण के दौरान ये घटना हुई है इसके पूर्व में भी एक बार और एयरक्राफ्ट अचानक जमीन पर गिर गया था। उस समय भी पायलट सुक्षित थे.

Bihar Micro Aircraft Accident

ये भी पढ़ें: बिहार के नए मुख्य सचिव बनाए गए IAS Brijesh Mehrotra, आमिर सुबहानी ने दिया चार्ज

ये भी पढ़ें: IPL से पहले MS Dhoni के Facebook Post से बढ़ा सस्पेंस, नई पोस्ट से क्रिकेट की दुनिया में मची सनसनी

Bihar Micro Aircraft Accident

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *