Bokaro News: बोकारो के श्मशान से कौन चुरा रहा लाश ? एक साथ 6 शव गायब, पुलिस भी हैरान

bokaro news, bokaro dead body, bokaro dead body stolen, dead body stolen jharkhand, jharkhand dead body

Bokaro News: झारखंड में कब्र से शवों को चोरी करने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. बोकारो जिले के गांव सिजुआ के श्मशान घाट में दफनाए गए 6 शव गायब हो गए. शवों के गायब होने से गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना दी गई. घटना को देख वह भी हैरान रह गई. पुलिस शवों के गायब होने की घटना में मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

गांव वालों को आशंका है कि कब्र से शवों को निकालकर मानव अंगों की तस्करी की गई है. वहीं, जिन शवों की कब्र से चोरी हुई है उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना से आसपास के गांवों में भी दहशत फैल गई है. लोग इलाके में मानव अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह का होना बता रहे हैं.

श्मशान घाट में कब्रों से गायब थे शव

घटना का खुलासा तब हुआ जब गांव सिजुआ में एक शख्स की मृत्यु हो हो गई. उसके शव को लेकर लोग जमुनिया नदी तट स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे. जब वह श्मशान में पहुंचे तो वहां का नजारा देख भौच्चक रह गए. उन्होंने देखा कि श्मशान घाट में बनी कब्रों की मिट्टी हटी हुई है. सिजुआ पंचायत की मुखिया के पति राजेश राम समेत अन्य ग्रामीण श्मशान घाट पर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि श्मशान घाट में दफन किए गए शव की मिट्टी हटाकर कब्र से शव निकाला गया है. उन लोगों ने पाया कि श्मशान घाट में दफन 6 कब्रों से मिट्टी हटाकर शव निकाल लिए गए हैं. श्मशान घाट में दफन शव के चोरी होने के बाद वहां सनसनी मच गई.

मानव अंगों की तस्करी की आशंका !

ग्रामीणों के मुताबिक, हाल ही के दिनों में सिजुआ पंचायत के झरिया के रहने वाले लाला भुइयां, अनु कुमारी और महपटिया देवी के दफन किए गए शव भी गायब पाए गए हैं. इन तीनों मृतकों के शव को भी स्थानीय ग्रामीण ने उक्त शमशान घाट में दफन किया था. स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में कोई बड़ा तस्करी से जुड़ा हुआ गिरोह शामिल है. उन्होंने आशंका जताई कि श्मशान घाट से दफन किए गए शव को निकालकर मानव अंगों की तस्करी की जा रही है.

इसे भी पढें: Hemant के बाद अब Shibu Soren पर कसा केंद्रीय एजेंसियों का शिकंजा, संपत्ति की जांच करेगी CBI

bokaro news

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *