WHO Dr Vivek Murthy: WHO के बोर्ड में शामिल होंगे भारतीय मूल के सर्जन जनरल Dr Vivek Murthy, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने खुद की सिफारिश

WHO Dr Vivek Murthy: Indian-origin Surgeon General Dr Vivek Murthy will join the board of WHO, US President Biden himself recommended, WHO, Dr Vivek Murthy

WHO Dr Vivek Murthy: भारत की प्रतिभा एक बार फिर वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ने को तैयार है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल के डॉक्टर को अमेरिका का प्रतिनिधि चुना है. बाइडन ने यूएस सर्जन जनरल डॉ विवेक मूर्ति को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के बोर्ड में प्रतिनिधि बनाने का फैसला लिया है. उन्होंने इस संबंध में प्रस्ताव यूएस सीनेट में भेजा है. बता दें कि डॉ विवेक दूसरी बार अमेरिका के प्रतिनिधि बनकर डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड में शामिल होंगे.

सीनेट में अक्तूबर, 2022 से लंबित है प्रस्ताव
46 साल के चिकित्सक डॉ विवेक मूर्ति का नाम दोबारा भेजा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक उनके नाम पर आम सहमति का इंतजार बीते लगभग 14 महीने से हो रहा है. डब्ल्यूएचओ बोर्ड में डॉ विवेक के शामिल होने का प्रस्ताव अक्तूबर 2022 से ही सीनेट में लंबित है. व्हाइट हाउस ने बताया कि डॉ मूर्ति भारतीय मूल के पहले अमेरिकी सर्जन जनरल हैं. उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.

ओबामा के कार्यकाल में भी सेवाएं दीं, एक बार फिर भेजा गया प्रस्ताव
मार्च 2021 में अमेरिकी सीनेट ने देश के 21वें सर्जन जनरल के रूप में डॉ विवेक के नाम को मंजूरी दी थी. इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में भी अमेरिका के 19वें सर्जन जनरल के रूप में सेवाएं दी थीं. खबरों के मुताबिक आठ जनवरी को व्हाइट हाउस की तरफ से सीनेट में प्रस्ताव भेजा गया. इसमें डॉ विवेक के नाम का उल्लेख है.

कर्नाटक से जुड़े हैं डॉ विवेक, तीन साल क आयु में पहुंचे अमेरिका
मूर्ति की जड़ें कर्नाटक में रहने वाले पूर्वजों से जुड़ी हैं. कर्नाटक से इंग्लैंड जाकर बसे प्रवासियों की संतान डॉ मूर्ति का जन्म यॉर्कशायर के हडर्सफ़ील्ड में हुआ था. करीब 45 साल पहले मूर्ति का परिवार कनाडा के प्रांत न्यूफ़ाउंडलैंड चला गया. 1978 में यहां आने के बाद मूर्ति के पिता को जिला चिकित्सा अधिकारी का पद मिला. केवल तीन साल की आयु में मूर्ति पहली बार अमेरिका आए, जब परिवार मियामी आकर रहने लगा.

डॉक्टर के अलावा और भी रूपों में हैं लोकप्रिय
मियामी में पले-बढ़े डॉ विवेक ने डॉक्टरी की पढ़ाई येल स्कूल ऑफ मेडिसिन से जबकि प्रबंधन की पढ़ाई येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से की. डॉक्टर के अलावा उनकी पहचान शोध करने वाले वैज्ञानिक, उद्यमी और लेखक के रूप में भी है.

डॉ विवेक की टीम में 6000 से अधिक स्वास्थ्य अधिकारी
फिलहाल, डॉ विवेक मूर्ति अपनी पत्नी डॉ. एलिस चेन और अपने दो बच्चों के साथ वॉशिंगटन में रहते हैं. अमेरिका में सबसे वंचित और कमजोर आबादी की सेवा के लिए नियुक्त 6000 से अधिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विवेक के अधीन आते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि डॉ विवेक अमेरिका की सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा- यूएस पब्लिक हेल्थ सर्विस के कमीशन्ड कोर में वाइस एडमिरल का पदभार भी संभालते हैं.

कौन होते हैं यूएस सर्जन जनरल?
अमेरिकी सर्जन जनरल को देश का शीर्ष चिकित्सक माना जाता है. इस पग पर नियुक्त होने वाले डॉक्टर की ड्यूटी वैज्ञानिक सूचना पर आधारित देश के लिए सर्वोत्तम स्वास्थ्य नीति तैयार करना है. इसके अलावा न्यायसंगत मार्गदर्शन और संसाधनों के समुचित इस्तेमाल की जवाबदेही भी सर्जन जनरल की होती है.

ये भी पढ़ें: Winter Exercise Tips: सर्दियों में एक्सरसाइज करते समय इन बातों का रखें विशेष ख्याल, नहीं तो हो सकता है आपके शरीर को नुकसान!

WHO Dr Vivek Murthy